Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट


Providing clothes to the needy in human life is the true humanity ... Vishwanath Soni.

थांदला । सर्द मौसम  मैं फुटपाथ ऊपर रहकर जीवन यापन करना बड़ा कठिन है मानव जीवन में किसी जरूरतमंदों को वस्त्र कंबल मुहैया कराना सच्ची मानवता है उक्त उद्गर स्थानीय कृषि उपज मंडी में सिंधिया फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सोनी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के 51 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये । सोनी ने कहा कि राजनीति में धूमकेतु की तरह चमकने वाले सांसद सिंधिया के भाजपा में आने से हमारी ताकत और बढ़ गई है हम संसद का जन्मदिन मना कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं समारोह में 51 गरीबो को गर्म वस्त्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरित किए गए   कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रकाश चौहान कल्याणपुरा  सिंधिया फैंस क्लब थांदला अध्यक्ष बंटी भारती मंचासीन थे आयोजित कार्यक्रम में  राजेश वैद्य हेमंत सोलंकी शाहिद खान मनोज उपाध्याय आत्माराम शर्मा श्रीमती नीलिमा डाबी हेमंत गोस्वामी सोहन परमार कांतिलाल परमार मनीष अहिरवार मनीष वाघेला सहित वरिष्ठ नागरिक अरविंद सोनी नगर के गणमान्य नागरिक सिंधिया फैंस क्लब के सदस्य पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन राजेश डामर आभार सुधीर शर्मा ने व्यक्त किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post