Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट

My effort is all-round development of the Vidhan Sabha MLA Kalawati Bhuria

जोबट । विधायक कलावती भुरीया ने 73 करोड़ की लागत का माँ नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया।

जोबट विधायक कलावती भुरीया जी ने 73 करोड़ की लागत का माँ नर्मदा जल माइक्रो उधवन सिंचाई

परियोजना का भूमिपूजन किया इस योजना में जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों में 1200 किलोमीटर की पाईप लाइन बिछेगी व 16 हजार हेक्टेयर पर सिंचाई होगी,जोबट विधायक कलावती भुरीया जी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी पूर्व नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेंद्र हनी बघेल जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि, इस परियोजना के माध्यम से प्रारंभ में मेरे जोबट विधानसभा क्षेत्र के 34 गांवों को सीधे माँ नर्मदा जी का जल उनके आँगन में मिलेगा और इस से वो अपने खेतों में सिंचाई कर अपनी फसलों के उत्पादन में व्रद्धि कर सकेंगे,इस परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम 34 ग्राम मोटाउमर, सेवड़, बोरझाड़, मसनी, छोटा गुड़ा, बड़ागुड़ा, खुटाजा, सिद्धगांव, उब्लड़, बलदमुंग, चमारवेगडा, खटाली बड़ी, खटाली छोटी, कन्दा, रामपुरा, चगदी, सेमलया, देगाव,  बेटवासा, बरखेड़ा, नेहतड़ा, उमरी, देहदला, बांजाबायडा, वागदी, भानपुर,उम्दा, सिंधी, खारी, जामनी, डाबड़ी, इन्दवन,कदवाल, सालखेड़ा आदि ग्राम ग्रामवासियों को जल परियोजना का लाभ मिलेगा इस मौके पर  विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू भाई अजनार,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेर सिंह पटेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े,महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता गाड़रिया,केसर सिंह, हुसैनी बोहराभाई इन्दवन, कस्बा जोबट सरपंच सुरेश डावर, जाकिर नेता जीतू अजनार व इंदवन की जनता उपस्थित रही।


इस कार्य को देखकर पूर्व एवम स्वर्गीय विधायक बपुसिंग जी की याद आ जाती है, जिन्होंने अपने विधायकी कार्यकाल में पारा क्षेत्र में जहा पहाड़ है ऐसी नामुमकिन जगह पर तालाब बनाकर,पहाड़ो में नहरों का जल बिछा दिया था जो आज भी याद रहता है ,क्योंकि स्वर्गीय बापूसिंह जी डामोर तो इस दुनिया से चले गए लेकिन उनके कार्य अभी अभी याद आते है क्योंकि कार्य ही ऐसे हुए की हर गेंहू की फसल में उनकी याद आती है, अगर झाबुआ के किसी क्षेत्र में गेहूं लेना हो तो हर कोई पारा क्षेत्र का गेंहू खरीदना पसन्द करता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post