मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा जिले में मिशन चिरंजींवी आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए विशेष मूहीम चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जिले में एक जनवरी को 5 हजार 390 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। झाबुआ विकास खण्ड में 417, रामा में 594, राणापुर में 572, मेघनगर में 1424, पेटलावद में 1399 तथा थांदला में 984 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है।
इस मिशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 10 लाख 33 हजार 371 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध एक जनवरी 2021 तक 3 लाख 34 हजार 510 कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
Post a Comment