अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधानसभा के ग्राम नौगांव में गांव के पूर्व सरपंच व कांग्रेसी नेता भगत सिंह परमार के छोटे भ्राता थाना प्रभारी लाल सिंह परमार के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया व गुजरात राज्य के पूर्व मंत्री श्री ललित पटेल भी उपस्थित थे कार्यक्रम मैं श्री परमार को साफा बांध शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि परमार साहब की सेवाएं हमेशा उत्कृष्ट रही है अनेकों जगह सेवा देने वाले परमार साहब के कार्यकाल के बारे में भी बताया इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता व समाज के कालूसिंह नलवाया, फते सिंह नायक, कुशाल सिंह, भूरा भाई, पूर्व सरपंच रूप सिंह भाई, चिरंजीव डोडियार, गोपाल भाई, विशिंया भाई मावी तड़वी सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि मीडिया अली असगर बोहरा द्वारा दी गई ।
Post a Comment