Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
Flag hoisting at District Prosecution Office, Jabalpur.
जबलपुर । कार्यालय जिला लोक अभियोजन अधिकारी परिसर जबलपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय प्रमुख प्रभारी उपसंचालक अभियोजन श्री शेख वसीम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा कार्यक्रम को सम्बोधन किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए एवं शासन की गाइडलाईन का पालन करते हुए शोसल डिस्टेंसिनग के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी श्री विनोद कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में कार्यालय के सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती संगीता परिहार,अरूणप्रभा भारद्वाज, भारती उईके, बबिता कुल्हााड़ा, स्मिता ठाकुर, सुश्री रानी जैन, श्री संदीप जैन, सुखलाल मार्को, ऋतुराज कुमरे, श्री के जी तिवारी, अनिल पटेल, रविप्रकाश त्रिवेदी, देवर्शि पिंचा, एवं अन्य अभियोजन अधिकारी तथा लिपिकय संवर्ग से फूलचंद सोंधिया, ब्रम्हणारायन मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह श्री नवीन सोनकुसरे, श्री हेमंत अहिरवार, शिखा डहेरिया, पूजा, रंजना, प्रियंका, अंकित की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post