Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार रतलाम

Inauguration of Rejuvenation Gardens and Tool Room at Diesel shed Ratlam by Divisional Railway Manager.

रतलाम । पश्‍चिम रेलवे रतलाम मंडल के डीजल लोको शेड रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री विनीत गुप्‍ता द्वारा कायाकल्‍प उद्यान एवं नवीनीकृत टूल रूम का उद्घाटन किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि डीजल लोको शेड रतलाम द्वारा कई अभिनव कार्य किए गए है। इसी कड़ी में डीजल शेड रतलाम के कर्मचारियों द्वारा अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कायाकल्‍प उद्यान बनाया गया है जिसमें शेड के स्‍क्रैप मटेरियल से ही व्‍यायाम करने हेतु सामान बनाए गए हैं। कर्मचारियों एवं शेड के प्रशिक्षार्थियों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए यह कायाकल्‍प उद्यान काफी उपयोगी साबित होगा। कायाकल्‍प उद्यान में किस मशीन पर किस प्रकार से व्‍यायाम करना है तथा उसके क्‍या फायदे हैं इसका भी उल्‍लेख किया गया है जो कर्मचारियों के लिए विशेषरूप से लाभदायक होगा।

मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री विनीत गुप्‍ता द्वारा वर्ष 2021 के प्रथम दिन वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल) की उपस्‍थिति में इसका उद्धाटन किया गया ।


डीजल शेड रतलाम के कर्मचारियों द्वारा मेन टूल रूप का भी अपने उपलब्‍ध संसाधनों के द्वारा ही उसका नवीनीकरण किया गया। इसका उद्धाटन भी मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्‍ता द्वारा किया गया। नए टूल रूम में कैलिब्रेटेड टूल का इस्‍तेमाल करने से लोको का फेलियर रोकने में मदद मिलेगा एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा।

डीजल शेड रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्‍ता द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीजल शेड रतलाम के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्‍य कर्मचारी उपस्‍थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post