Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

One day volleyball tournament organized by Jhabua Riders Club on 10 January.

झाबुआ । झाबुआ राइडर्स क्लब द्वारा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिट इंडिया कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय पावर हाउस रोड पुराना गैस गोडाउन स्थित वॉलीबॉल मैदान मैं आयोजित होगा


जिसमें खरगोन बड़वानी जोबट खंडवा इंदौर मालेगांव झाबुआ पेटलावद की टीमें भाग लेगी 

वॉलीबॉल टूर्नामेंट एक दिवसीय डे नाइट होगा जो प्रातः 9:00 बजे से रात्रि डे नाईट चलेगा जिसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त टीमें भी भाग लेगी झाबुआ राइडर्स क्लब के आयोजक जाकिर हुसैन पंकज चौहान रशीद कुरेशी साबिर फिटवेल अविनाश डोडिया र ने बताया कि कोविड-19 के चलते उक्त आयोजन में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा वह आमंत्रित टीमों से एंट्री फीस नहीं ली जाएगी प्रथम पुरस्कार 7777 द्वितीय पुरस्कार 5555 एवं बेस्ट शूटर 1111 बेस्ट नेट्रर 1111 व विजेता उपविजेता को शील्ड प्रदान की जाएगी दर्शकों से अपील की गई है मास्क लगाकर ही आयोजन स्थल आए ।



Post a Comment

Previous Post Next Post