Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ की रिपोर्ट

Beneficiaries are upset due to the scheme's amount rules.

खंडवा । शासन द्वारा प्रदेश में तो योजना चालू हुई लेकिन लाभ कब मिलेगा यह कहना है समाज सेवी एवम् लोक जनशक्ति पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बुरहानुद्दीन पिंड खजूर वाला का उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत कार्यकर्ताओं एवम् सहायिकाओं के लिए जन श्री बीमा योजना नाम से 1बीमा योजना चालू की गई थी


जिसका उद्देश्य आंगनवाड़ियों में काम करने वाली महिलाओं को उनके मृत्यु उपरांत उनके नामिनेट को शासकीय स्तर पर 25000 रुपए सहायता राशि के रूप में दिए जाने थे ऐसे ही 2 प्रकरण रेहाना पति इख्लाक ओर रमा बाई का है।


आश्चर्य की बात है कि जहां 1 ओर सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मोबाइल खरीदने के लिए करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत करती है ओर लाखो रुपए के बिमे की घोषणा करती हैं ऐसे में 25- 25 हजार रुपए के प्रकरणों पर 2008 से 2020 तक सुनवाई नहीं होना काफी गंभीर सोच का विषय है । बुरहानुददीन पिंड खजूर वाला बताते हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पत्र के माध्यम से फरवरी 2020 में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री के साथ ही खंडवा कलेक्टर को भी अवगत कराया था लग भग 11 माह बीतने के बाद भी संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई नहीं होने के बाद दिनांक 05/01/2021 को पुनः मामले कि जांच कर संबंधितों को लाभ दिलवाने बाबत खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय नंद कुमार चौहान को पत्र लिखकर अवगत कराया गया एवं मांग की गई कि जल्दी से जल्दी लाभार्थियों को इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ मिले।

Post a Comment

Previous Post Next Post