Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Dehradun Express will restart, change in time.

मेघनगर । कोरोनावायरस के चलते लॉकडॉउन के समय बंद पड़ी रेल सेवाओं को धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। इसी कड़ी में झाबुआ जिले व अलीराजपुर जिले वासियों की प्रमुख ट्रेन देहरादून एक्सप्रेस का संचालन एक बार फिर से 11 जनवरी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। ये ट्रेन रोजाना देहरादून से बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) के बीच संचालित होगी। हालांकि इस बार देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल के नाम से चलाई जा रही है। इसके समय में भी परिवर्तन रहेगा । ट्रेन का संचालन 11 जनवरी से अगले आदेश तक किया जाएगा। देहरादून एक्सप्रेस के एक बार फिर से संचालित होने से झाबुआ मे जिले वासियों को काफी फायदा होगा। 


अब ये ट्रैन जिले के बजरंगगढ़ को छोड़कर सभी स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन संख्या 09019 ब्रांद्रा टर्मिनस से 11 जनवरी रात 12.05 मिनट पर चलकर सुबह 9.43 मिनट पर मेघनगर पहुंचेगी । ट्रेन के रतलाम पहुंचने का समय 11.40 रहेगा। इसके अलावा ट्रेन झाबुआ के बामनिया स्टेशन पर 10.25 मिनट पर पहुंचेगी।


ट्रेन संख्या 09020 देहरादून से रात 22.05 बजे चलकर सुबह 9.15 पर रतलाम पहुंचेगी। झाबुआ के मेघनगर स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 10.52 बजे रहेगा। देहरादून एक्सप्रेस रतलाम से बामनिया सुबह 10.13 मिनट पर पहुंचेगी। रेलवे के सहायक जनसंपर्क अधिकारी ने देहरादून एक्सप्रेस के समय संचालन और समय को लेकर पुष्टि की है

Post a Comment

Previous Post Next Post