Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से प्रीतेश जैन की रिपोर्ट

Namo Namo Morcha remembered Subhash Chandra Bose.

बामनिया । नमो नमो मोर्चा भारत द्वारा देश के महान स्वतंत्रता नायक सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती मनायी जिसमे जिले के जिला अध्यक्ष श्री सचिन जी बसोड, जिला उपाध्यक्ष अंकित बसोड,जिला महामंत्री मोहन सतोगया, नगर अध्यक्ष संदीप कहार,नगर उपाध्यक्ष विकाश बसोड,नगर प्रभारी सागर माझी,नगर कार्यकर्ता कुलदीप राठोर, संतोष बसोड,कन्हैया श्रीवास, राघवेंद्र झाला आदी थे जिसमें जिले के जिला अध्यक्ष ने स्वतंत्रता नायक सुभाष चंद्र बोस के बारे में बताया की कायस्थ शिरोमणि सुभाष चंद्र बोस जैसा कोई दूसरा महानायक पैदा ही नहीं हुआ जो अपनी नौकरी अपना घर परिवार छोड़कर देश की सेवा करने में और देश को आजाद कराने में जुट गया हो और जिसने आजाद हिंद फौज के नाम से फौज का गठन सिर्फ इसलिए किया था कि वह भारत को आजाद करा सकें क्योंकि वह देख रहे थे कि अंग्रेज हमारे हिंदू भाइयों पर कितना अत्याचार कर रहे थे और पूरे भारत में कितना खराब माहौल था बहुत कठिन परिस्थितियों में सुभाष चंद्र बोस ने आगे बढ़कर देश को एक नई दिशा दी और देश को आजाद कराने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई लेकिन भारत के आजाद होने के बाद ऊंचे पदों पर बैठे लोगों ने सुभाष चंद्र बोस को दरकिनार कर दिया और उनकी काबिलियत का सर्वश्रेष्ठ उपहार जो उन्हें मिलना चाहिए था नहीं मिला क्योंकि शुरू से ही इस देश में गद्दारों की भरमार है और गद्दार इतने शक्तिशाली हो चुके हैं कि इनको कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता है इसलिए मेरा सभी अधिवक्ता बंधुओं से निवेदन है की कायस्थों के महान नेताओं महानायक के बलिदानों को व्यर्थ ना जाने दे तथा कोशिश करें की सभी कायस्थ महानायक ओं के नाम पूरे देश में आदर से लिया जाए और पूरे देश में सम्मान हो तथा इनके नाम पर देश में पुरस्कार वितरित किए जाएं।




Post a Comment

Previous Post Next Post