Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Ward 9 was visited by the City Council President and officials.

थांदला । रविवार को नगर परिषद अध्यक्ष और अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वार्ड 9 का भ्रमण किया गया। इस दौरान वार्ड के रहवासियों ने परिषद के अमले को कुल 54 समस्याएं बताइ जिनमें से 42 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया।


शेष समस्याओं के लिए परिषद के अध्यक्ष बंटी डामर द्वारा अमले को निर्देशित कर माह जून तक निराकरण के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर पूर्व में नप अमले को लेकर वार्डो का औचक निरीक्षण कर चुके हैं। और नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करवा चुके हैं।

जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर और प्रभारी सीएमओ अशोक सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को नगर परिषद अमले द्वारा वार्ड 9 के अयोध्या बस्ती, दयाल नगर, ढोली मोहल्ला, शांति कॉलोनी, फ़करी कॉलोनी में भ्रमण कर वार्डवासियों की समस्याएं सुनी। अयोध्या बस्ती में सीसी रोड, हेडपंप की मांग की गई। मांग को नप अध्यक्ष डामोर ने तत्काल स्वीकृति दी। साथ ही वार्डों में कुल 54 समस्याएं वार्डवासियों द्वारा बताई गई। जिनमें से 42 समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। शेष कार्य में सड़कें, नाली, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल है। जिन्हें पूरा करने के निर्देश नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा अमले को दिए गए। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ द्वारा वार्डवासियों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारी शीतल जैन, उपयंत्री पप्पू बारिया, यशदीप अरोरा, विजय गिरी, स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर, गौरव सिसोदिया, रमेश बैरागी, शब्बीर बोहरा, धार्मिक आचार्य, गोपाल चूड़ादिया, सुनीता मीणा उर्मिला प्रजापत, हिना शेख, दिलीप चौहान, मेहबूब छिपा, रादु निनामा,दीपक चौहान आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post