Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Farmer registration from 25 January 2021 to 20 February 2021 in Alirajpur district.

अलीराजपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्युनतम समर्थन मूल्य 1975 प्रति क्विंटल गेहॅू के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन हेतु अलीराजपुर जिले में कुल 20 किसान पंजीयन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाए 1-कठ्ठीवाडा, 2-बोरी, 3-आम्बुआ, 4-झीरण, 5-कानाकाकड, 6-कुण्डलवासा, 7-नानपुर, 8-उमराली, 9-सेजावाडा, 10-चन्द्रषेखर आजाद नगर, 11-बरझर, 12-कनवाडा, 13-बडीखट्टाली, 14-बोरझाड, 15-बडागुडा, 16-लेम्स अलीराजपुर, 17-वालपुर, 18-उदयगढ, 19-छकतला, 20-विपणन सेवा सहकारी संस्था मर्यादित जोबट को उक्त कार्य हेतु अधिकृत किया है। नवीन एवं पुराने समस्त किसानो को पंजीयन करवाना अनिवार्य है। 


इस वर्ष किसानो को स्व-पंजीयन के लिये प्रोत्साहित करने के लिये पंजीयन के साधन विस्तारित किये गये है। किसानो को शसक्त करने तथा पंजीयन केन्द्रो पर कार्य के दबाव को कम करने के लिये भू-स्वामियो को पंजीयन के लिये एमपी किसान एप्प, ई-उपार्जन पोर्टल तथा विगत वर्ष उपार्जन करने वाली पात्र संस्थाओ के मुख्यालय पर पंजीयन कराने के विकल्प उपलब्ध कराए गये है। किसानो को भुगतान जेआईटी के माध्यम से सीधे बैक खाते में किया जाना है। इस कारण किसान पंजीयन में केवल राष्ट्रीकृत बैंको तथा जिला जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओ के एकल बैक खाते ही दर्ज किये जायेंगे। चॅूकि ई-गिरदावरी के सत्यापित भू-अभिलेख के डाटाबेस के आधार पर पंजीयन किया जाएगा। इसलिए यह आवष्यक होगा कि किसान अपनी भूमि तथा फसल के बोए गए रकबे की पुष्टि ई-गिरदावरी से करा लेवे। 

बटाईदार/सिकमी/वन पट्टेदार वाले किसान केवल समिति स्तर पर पंजीयन करवा सकेंगे । कलेक्टर जिला अलीराजपुर श्रीमति सुरभि गुप्ता ने समस्त किसान बन्धुओ से अपील की जाती है कि दिनाॅक 25 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक निकटस्थ किसान पंजीयन केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर नाम, समग्र परिवार आईडी नम्बर, आधार नम्बर, बैंक खता नम्बर, बैंक का आईएफएससी नम्बर, मोबाइल नम्बर, विक्रय तिथियो के 3 विकल्प देकर पंजीयन करावें। उक्त जानकारी श्री संतोष निराले जिला आपूर्ति अधिकारी जिला अलीराजपुुर द्वारा दी गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post