मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
ये संकल्प हैं
उन्होंने कहा कि 2020 में कोरोना के संकटकाल ने हमें बहुत कुछ सिखाया है और नया वर्ष हमें खुशहाली की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क पानी बिजली के क्षेत्र में मप्र बहुत बेहतर स्थिति में है। अब हमें आत्मनिर्भर होना है। इसके लिए सारा रोडमैप तैयार कर लिया है। नए साल में इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। हमारा लक्ष्य युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए निवेश पर काम चल रहा है। साथ में पर्यटन क्षेत्र में भी विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-सहायता समूह से लेकर उनके उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराएंगे। हमारा यह भी लक्ष्य है कि अगले तीन साल में हम प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बना लें।
इंदौर की गरीब बस्ती से करेंगे नए साल की शुरुआत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल में अपने काम की शुरुआत इंदौर की गरीब बस्ती से करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री गरीबों के साथ बातचीत करेंगे। चौहान शुक्रवार को गरीबों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। भाजपा का लक्ष्य हमेशा दीन-हीन की सेवा करना रहा है। यही वजह है कि जिन गरीबों के पास अपना आवास नहीं है या उन्हें किसी योजना का लाभ मिलने में दिक्कत आ रही है।
Post a Comment