Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Members of Central Waqf Council Minority Ministry Government of India welcomed by Bohra society


उज्जैन । बोहरा समाज द्वारा रविवार सुबह सेन्ट्रल वक्फ काउन्सिल अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य व मध्यप्रदेश सहित 15 राज्यों के वक्फ बोर्ड के प्रभारी जनाब हनीफ अली कुछ समय के लिए उज्जैन आए इस मोके पर पुर्व पार्षद फातेमा मुस्तफा रौनक के निवास पर उनके परिवार द्वारा व अंजुमन ए वजीही के सेक्रेटरी शेख वकार भाई बादशाह एंव समाज के वरिष्ठो द्वारा उनका शाल एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया ओर जनाब हनीफ अली ने मज़ार ए नजमी पर जियारत कर मुल्क के लिए दुआएं मांगी।


इस मोके पर मज़ारे नजमी के मैनेजर शेख खोज़ेमा भाई, शेख मुरतज़ा भाई, शेख कमरूद्दीन भाई, शेख अली असगर मोय्यदी, शेख आबीद भाई कय्यावाला, मुल्ला कुतुब फातेमी, मुल्ला हातीम अली हररवाला, आबीद खंडवा वाला, ज़ाहिद बंदुकवाला वाला, मुरतज़ा ताहेरी ग्लास वाला, हाजी इकबाल भाई अशरफ भाई पठान आदि मोजुद थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post