अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गिय लाल बाहदुर शास्त्री की 55वी पूण्य तिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस ने श्रृदांजली दी। देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘‘जय जवान जय किसान‘‘ का नारा देने वाले लाल बाहदुर शास्त्री जी की पूण्य तिथि पर अपने संदेश में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने उन्हें अपनी ओर से भाव पूर्ण श्रृदांजली अर्पीत करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता को सुरक्षित रखने और राष्ट्र की प्रगति में सैनिकों और किसानों के योगदान को सम्मान देने के लिए उन्होंने ‘‘जय जवान जय किसान‘‘ का अमर मंत्र दिया। देश में कृषि को बढ़ावा देने और दुग्ध उत्पादन में क्रांति के लिए शास्त्री जी के प्रयासों को सदैव आद्र पूर्वक स्मरण किया जायेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने इस अवसर पर कहा कि वे अपनी साफ सुथरी छबी व सादगी के लिए हमेशा जाने जायेंगे। शास्त्री जी सच्चे गांधीवादी थे उन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से बिताया और उसे गरीबों की सेवा में लगाया।
शास्त्री जी ने देश में हरित क्रांति के नींव रखी थी देश में संकट के समय अन्न दाता किसानों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई वहीं देश की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया। विधायक वालसिंह मेड़ा और वीरसिंह भूरिया ने उन्हें अपनी ओर से श्रृदांजली अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय स्वाधिनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है और उसके परिणाम स्वरूप उन्हें कई बार जेल में भी रहना पड़ा । उन्होंने सन 1921 में असहयोग आन्दोलन 1930 का दाण्डी मार्च तथा 1942 के भारतछोड़ो आन्दोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई।
जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर एवं रूपसिंह डमोर ने अपनी ओर से श्रृदांजली देते हुए कहा कि भारत रत्न लाल बाहदुर शास्त्री ने अपने दृढ़ नेतृत्व से देश को विषम परिस्थितियों में एकजूट कर जवानों और किसानों में अदभूत उर्जा का संचार किया । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट् ने उन्हें नमन् करते हुए कहा कि वे असाधारण व्यक्तित्व के धनी सादगी, ईमानदारी देश भक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतिक थे। भारत रत्न लाल बाहदुर शास्त्री जी ने एक ओर अपनी सादगी से राजनीति में नए मानक स्थापित किये वे शुचिता की प्रतिमुर्ती श्वेत क्रांती व हरित क्रांती के प्रेरणा स्त्रोत थे। राष्ट्र के उत्थान हेतु आपके अविस्मरणीय प्रयास हमारे लिये प्रेरणा है। जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, प्रवक्ता आचार्य नामदेव सहित कांग्रेस जनों ने स्वर्गिय लाल बाहदुर शास्त्री जी को स्मरण करते हुए उन्हें श्रृदांजली पे्षित की है।
Post a Comment