Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार मुंबई

Bollywood star Anushka Sharma and husband Virat Kohli became Mummy Papa. Virat shared the news via social media shortly before today.

मुंबई । बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली को एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। विराट ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए खबर साझा की।



  • विराट ने लीखा -

हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बैठी हुई है। हम आपके प्यार और मंगल कामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक है और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी। 

स्नेहा - विराट



Post a Comment

Previous Post Next Post