Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ सेक्स आसिफ की रिपोर्ट

The district meeting of the Indian Farmers Union took place in Mandi.

खंडवा । शनिवार  दिनांक 2 जनवरी को भारतीय किसान संघ की जिला बैठक पुरानी अनाज मंडी में  संपन्न हुई बैठक में सदस्यता और आगामी धरना आंदोलन पर चर्चा हुई अभी तक जिले में 20000 की सदस्यता संपन्न हो चुकी है एवं आगामी समय मैं सदस्यता का कार्य जारी रहेगा वही 10 जनवरी के बाद मुआवजा फसल बीमा कृषि बिल में संशोधन को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ग्राम बमन गांव के किसानों को मध्य रेल भुसावल साइट पहलवान बाबा के पास मोरी में पानी भरने के कारण आने जाने में किसानों एवं आम जनता जो बमन गांव होते हुए पंधाना रोड सिरपुर जाते हैं उन लोगों को परेशानी होती है इस समस्या को लेकर रेलवे मंडल के अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया गया बैठक में उपस्थित श्रीकांत जी को  गोखले जिला  मंत्री  नरेंद्र पटेल जय पटेल शशि मिश्रा सुरजीत सिंह मिन्हास श्रवण पटेल राहुल पटेल शांतिलाल धर्मेंद्र पटेल रमेश मंडलोई  संजय जाधव  भुपेंद्र कुशवाहा बैठक में उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post