अग्रि भारत समाचार खंडवा से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ सेक्स आसिफ की रिपोर्ट
खंडवा । शनिवार दिनांक 2 जनवरी को भारतीय किसान संघ की जिला बैठक पुरानी अनाज मंडी में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता और आगामी धरना आंदोलन पर चर्चा हुई अभी तक जिले में 20000 की सदस्यता संपन्न हो चुकी है एवं आगामी समय मैं सदस्यता का कार्य जारी रहेगा वही 10 जनवरी के बाद मुआवजा फसल बीमा कृषि बिल में संशोधन को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ग्राम बमन गांव के किसानों को मध्य रेल भुसावल साइट पहलवान बाबा के पास मोरी में पानी भरने के कारण आने जाने में किसानों एवं आम जनता जो बमन गांव होते हुए पंधाना रोड सिरपुर जाते हैं उन लोगों को परेशानी होती है इस समस्या को लेकर रेलवे मंडल के अधिकारी से मिलकर ज्ञापन दिया गया बैठक में उपस्थित श्रीकांत जी को गोखले जिला मंत्री नरेंद्र पटेल जय पटेल शशि मिश्रा सुरजीत सिंह मिन्हास श्रवण पटेल राहुल पटेल शांतिलाल धर्मेंद्र पटेल रमेश मंडलोई संजय जाधव भुपेंद्र कुशवाहा बैठक में उपस्थित रहे।
Post a Comment