Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Jain Samaj celebrated the Samayik Aradhana Festival on World Friendship Day.

थांदला । तेरापंथ के धर्म गुरु आचार्य महाश्रमणजी की पावन प्रेरणा से श्वेताम्बर स्थानकवासी, मूर्ति पूजक एवं तेरापंथ आदि सकल जैन संघ ने नव वर्ष के प्रथम रविवार को विश्व मैत्री दिवस मनाते हुए सामयिक फेस्टिवल का आयोजन किया। जिन शासन गौरव जैनाचार्य उमेशमुनिजी "अणु" के कृपापात्र पूज्य श्री धर्मदास गण प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती महासती निखिलशीलाजी आदि ठाणा - 4 के पावन सानिध्य में स्थानीय पौषध भव पर प्रातः 9 से 10 बजे आयोजित सामयिक फेस्टिवल में सैकड़ो श्रावक श्राविकाओं ने सम्पूर्ण सावद्य पापकारी क्रियाओं का त्याग कर छः काय जीवों को अभयदान देते हुए  सामयिक की आराधना करते हुए महामंत्र नवकार का जाप किया।


गुरु भगवन्तों का मंगल प्रवेश

 पूज्य श्री धर्मदास गण नायक प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी, पूज्य श्री गिरिशमुनिजी, पूज्य श्री रविमुनिजी आदि ठाणा - 3 का मंगल प्रवेश सोमवार को प्रातः 9 बजे खवासा से थांदला होने की संभावना है। पूज्यश्री अभी खवासा से 4 किमी दूर सागवा विराजित है। वही

परम पूज्य राष्ट्र संत शिरोमणि वचन सिद्धि आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय हेमेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न परम पूज्य शासन प्रभावक वर्तमान आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी म.सा. के अज्ञानुवरती मुनिराज श्री 

चंद्रयश विजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री वैराग्ययश विजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 का मंगल प्रवेश कुशलगढ़ कि ओर से नयापुरा स्थित जिन मन्दिर, जैन उपाश्रय पर हुआ।




Post a Comment

Previous Post Next Post