Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

High range liquor of four lakh twenty thousand was caught by the cleverness of the station in-charge Mohan Singh Davar.

नानपुर । नगर में पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर वाहन क्र. H.R.55 X. 0188 हरियाणा की होने से शंका के तौर पर रोका पर वाहन चालक ने वाहन न रोकते हुए मौके से भागा इस पर पुलिश ने वाहन का पिछा करते हुए वाहन को नानपुर के मौरासा चौराहे पर पकड़ा ओर दो आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी विक्रम पिता वीरसिंह जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी भिलाई जिला अलवर (राजस्थान) एवं दुसरा आरोपी अनिल कुमार पिता अजितसिंह उम्र 36 वर्ष निवासी तिवाला (हरियाणा) का है आरोपी पैरालाइसिस की बीमारी से ग्रस्त है औऱ इसी का फायदा उठा कर घटना को अंजाम दे रहा था ओर वाहन को चेक किया जिसमें कारपेट के रोल भरे थे जिसके नीचे शराब की बोतलें भरी हुई थी जिसमे हाई रेंज की रेड लेबल ब्रांड की 72 बोतल और बेलेंटाइन शराब की 68 बोतल कीमती बाजार मुल्य तकरीबन चार लाख बिस हजार की है। वाहन की कीमत करीब 5 लाख और वाहन में भरे कारपेट रोल की कीमत 12 लाख 55 हजार रुपये है और यह वाहन हरियाणा से गुजरात की और जा रहा था । उक्त कारवाई में थाना प्रभारी मोहनसिंह डावर व एएसआई पी. एल. यादव व प्रधान आरक्षक सुरेंद्रसिंह सिसोदिया, आरक्षक सुनिल चौहान, आरक्षक रमेश का विशेष सहयोग रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post