अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । आगामी 11 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जावेगा। इस अभियान का मुख्य उद्धे्ष्य समुदाय स्तर पर 05 वर्ष तक के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारीयों यथा गंभीर कुपोषण, गंभीर अनीमिया, निमोनिया, दस्त रोग, निर्जलीकरण, खतरे के लक्षण, जन्मजात विक्रतियों, अन्य बीमारीयों आदि की संक्रिय पहचान कर शीघ्र प्रंबधन करना है, जिसमें बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। अभियान कोविड-19 के बचाव एवं नियंत्रण के लिये शासन की गाईडलाईन के अनुसार चलाया जायगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश ढोके ने बताया गया कि दस्तक अभियान के दौरान नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रैफरल तथा बाल्यकालीन निमोनिया की तुरन्त पहचान प्रबंधन एवं रैफरल गंभीर कुपोषण बच्चों की सक्रिय पहचान बच्चों में दस्तक रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबधी सामुदायिक जागरूकता को बढावा देना तथा प्रत्येक घर में गृह भेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहॅुचाया जायगा। जिला नोड़ल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र भयडिया ने बताया कि दस्तक अभियान में 09 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामीन -ए अनुपुरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विक्रतियों एवं वृद्वि विंलब की पहचान, समुचित शिषु एवं बाल आहार पुर्ति व्यवहार को बढावा, एस.एन.सी.यु. व एन.आर.सी. से छुटटी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्कींनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन। गृहभेंट के दौरान आंषिक रूप से टीकाकृत व छुटे हुवे बच्चों की टीकाकरण स्थिति ली जाएगी। दस्तक अभियान स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से किया जायेगा ।

Post a Comment