मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
भोपाल । किसान नेता एवं कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने सीहोर टोल नाके के पास हुए सड़क हादसे में संवेदन शीलता का परिचय दिया। कृषि मंत्री कमल पटेल भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान सीहोर टोल नाके के पास कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और घायलों की मदद के लिए पहुंच गये। हादसा होते ही वहां भीड़ लग गई। कृषि मंत्री तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया, कृषि मंत्री घायलों के अस्पताल रवाना होने तक मौके पर ही रुके रहे।

Post a Comment