मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । शहर के समीपस्थ ग्राम फुलमाल में श्री राजेन्द्र जयंत नित्य विहार धाम का संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है। यह धाम श्री राजेन्द्र जैन पारमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी के विषेष प्रयासो से बनाया गया है। जिसमें मुख्य रूप से गुजरात, राजस्थान एवं मप्र से विहार करने वाले साधु-साध्वी भगवंत, आचार्य श्रीजी एवं अन्य साधु-संतो के विश्राम एवं कार्यक्रम की व्यवस्था के साथ यहां शिव परिवार की स्थापना के अतिरिक्त गौषाला का भी निर्माण किया गया है। विहार धाम के बनकर तैयार होने पर इसका शुभारंभ मधुर प्रवचनकार मुनिराज श्री चन्द्रयष विजयजी मसा एवं मुनिराज श्री वैराग्य यष विजयजी मसा आदि ठाणा-2 की पावनतम निश्रा में होगा।
जानकारी देते हुए श्री राजेन्द्र जैन पारमार्थिक ट्रस्ट के सचिव मनोज बाबेल एवं मेनेजिंग ट्रस्टी संदीप जैन ‘राजरत्न’ ने बताया कि विजय पूज्य श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के पट्टधर राष्ट्रसंत षिरोमणि आचार्य श्री हेमेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के षिष्यरत्न एवं वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री चंद्रयष विजयजी मसा एवं श्री वैराग्य यष विजयजी मसा आदि ठाणा-2 से विहार धाम के शुभारंभ अवसर पर अपनी निश्रा प्रदान करने की भावभरी विनती हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत भंडारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य अषोक राठौर, मनोहर मोदी, अभय धारीवाल, सुरेन्द्र कांठी आदि कुशलगढ़ (राजस्थान) पहुंचे। जहां मुनिराजद्वय के दर्षन लाभ लेते हुए उनसे 5 जनवरी, मंगलवार को पधारने हेतु विनती की। जिस पर मुनिराजद्वय ने स्वीकृति प्रदान की। बाद सभी ने दादा गुरूदेव, हेमेन्द्र सूरीजी एवं ऋषभचन्’द्र सूरीजी के जयकारे भी लगाए। ज्ञातव्य रहे कि यह विहार धाम श्री राजेन्द्र जैन पारमार्थिक ट्रस्ट के वरिष्ठ बाबुलाल संघवी, राजेन्द्र मेहता, आंनदीलाल संघवी, मनोहर लाल भंडारी आदि के मार्गदर्षन में तैयार किया गया है।
श्री बाबेल एवं श्री जैन न आगेे बताया कि मुनिराजद्वय का राजस्थान की ओर से मप्र मे प्रवेश करते हुए विहार धाम में मंगल प्रवेश 5 जनवरी, मंगलवार को सुबह 8 बजे होगा। उनकी ट्रस्ट एवं समाजजनों द्वारा गहूली कर आगवानी की जाएगी। 8.15 बजे विहार धाम में नवकारसी का आयोजन यशवंत भंडारी परिवार की ओर से रखा गया है। 9 बजे विहार धाम पर दोना मसा प्रवचन देंगे एवं उपस्थितजनों को मांगलिक श्रवण करवाएंगे। 9.30 बजे विहार धाम के सभा कक्ष में श्री नमस्कार महामंत्र के चित्र की स्थापना की बोली लगाकर स्थापना की जाएगी। बाद 10 बजे फुलमाल से झाबुआ शहर के लिए विहार होंगा।
श्री राजेन्द्र जैन पारमार्थिक ट्रस्ट से जुड़े सुनिल संघवी, योगेन्द्र नाहर, वितराग नाहर, रमेष कटारिया (जैन), विनोद जैन, मुकेश संघवी, उत्तम जैन, अशोक रूनवाल, मनोज मेहता आदि ने श्री राजेन्द्र जयंत नित्य विहार धाम के शुभारंभ अवसर पर सभी महानुभावो से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment