Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

Public opinion was gathering for the sight of Kamali Baba at the Bafna aashray

मेघनगर । प्रसिद्ध संत कमली वाले बाबा केँ दर्शनों केँ लिएँ मेघनगर से थांदला मार्ग केँ बीच बाफना आश्रय पर लोगो का जनसैलाब उमड़ रहा हैँ। रम्भापुर, काकनवानी, रानापुर, झाबुआ और पेटलावद केँ साथ पड़ोस के राजस्थान और गुजरात से भी बडी संख्या में लोग कमली वाले बाबा का आशीर्वाद लेने केँ लिएँ पहुँच रहे है. आयोजन के लाभार्थी और समाजसेवी विनोद बाफना , प्रफ्फुल बाफना ने बताया कि बाबा यहाँ 11 जनवरी तक रहेंगे. कमली वाले बाबा यहाँ जैन रत्न स्व श्री रणजीत सिह बाफना की स्मृति में आयोजित सर्व रोग निदान शिविर में पहुँचे है और यहाँ लकवा, हाथ पैर और कमर दर्द, शुगर और अन्य रोगो का चमत्कारिक उपचार कर रहे हैँ । नगर केँ बाफना आश्रय पर इस समय हवन भी चल रहा है और यहाँ का पूरा वातारवरण मेले की तरह प्रतीत हो रहा है. ग्रामीण अंचलों से बाबा से अपने रोगों का उपचार करवाने केँ लिएँ पहुँच रहे लोग दो से तीन बार यहाँ आकर पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट रहे है. बच्चे बुजुर्ग से लेकर युवा भी अपने परिवार केँ साथ यहाँ पहुँचकर स्वास्थ लाभ ले रहे है. विनोद बाफना और परिवार ने अधिक से अधिक लोगो से आयोजन में आकर स्वास्थ लाभ लेने की अपील की हैँ।




Post a Comment

Previous Post Next Post