Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Punishment in case of bribery.

इंदौर । दिनांक 30/1/2021 जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मो0अकरम शेख द्वारा बताया की माननीय श्री विकास शर्मा सा विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित न्यायालय इंदौर व्दारा वि0प्रकरण क्रमांक 03/2015 विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर विरूद्ध रामहंस प्र0आरक्षक थाना किशनगंज इंदौर को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में धारा 13(1) डी ,तथा सपहठित धारा 13(2) में 4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 30000 रूपए के अर्थदंड के दंडादेश से दंडित किया गया । उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती ज्योति गुप्ता व्दारा की गयी । संक्षिप्त में धटना इस प्रकार है नीलेश ठाकुर उसके मामा एवं रवि की राकेश एवं मुकेश जाटवा के बीेच में मारपीट की घटना हुई थी जिसके संबंध में आवेदन थाना किशनगंज पर राकेश जाटवा व्दारा दिया गया था जिसकी जाॅच थाना किशनगंज पर पदस्थ प्र0आर रामहंस व्दारा की जा रही थी रामहंस ने आवेदक एवं उसके मामा व रवि कौशल के खिलाफ हुई शिकायत में राजीनामा करवाने एवं शिकायत को फाईल करने के लिये 30 हजार रूपये की मांग की थी तद्पश्चात 15 हजार रूपये रिश्वत आरोपी रामहंस को देने की बात तय हुई थी जिसकी शिकायत नीलेश ठाकुर व्दारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गयी थी लोकायुक्त टेप दल व्दारा कार्यवाही करते हुऐ रामहंस की टेबल से 15 हजार रूपये कीे राशि बरामद की गयी थी।


पुलिस लोकायुक्त व्दारां विवेचना उपरांत अभियोग पत्र सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

उक्त प्रकरण में विशेष लोक अभियोजक अभियोजक श्रीमती ज्योति गुप्ता व्दारा अभियोजन साक्षीगणों का परीक्षण करवाकर लिखित अंतिम तर्क न्यायदृष्टांतों सहित प्रस्तुत किये गये जिस पर माननीय न्यायालय व्दारा सहमत होते हुऐ अभियुक्त को उक्त धाराओं में दंडित किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post