Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Dates set for camps for recovery of arrears.

झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न मदों में राजस्व वसूली के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। झाबुआ तहसील के झाबुआ में 6 जनवरी में , ढेकल में 7 जनवरी, भगोर में 8 जनवरी, देवझीरी में 13 जनवरी, पिटोल में 15 जनवरी, कल्याणपुरा में 20 जनवरी, अंतरगेलिया में 21 जनवरी, तथा रामा तहसील के पारा में 6 जनवरी, रजला में 7 जनवरी, खरडु बडी में 8 जनवरी, रोटला में 13 जनवरी, कालीदेवी में 15 जनवरी, उमरकोट में 20 जनवरी, खेड़ा में 21 जनवरी, नारंदा में 22 जनवरी, राणापुर तहसील के ढोल्यावाड में 6 जनवरी, कंजावानी में 7 जनवरी, वन में 8 जनवरी मोरडुडिया में 13 जनवरी, समोई में 15 जनवरी, काकरादरा में 20 जनवरी, खडकुई में 21 जनवरी, मेघनगर तहसील के ग्राम मदरानी में 5 जनवरी को, अगराल में 6 जनवरी को, नौगांवा में 7 जनवरी को, थांदला तहसील के थांदला में 5 जनवरी को, सुजापुरा में 7 जनवरी को, परवलिया में 8 जनवरी को, भामल में 9 जनवरी को, खवासा में 10 जनवरी को तथा बेडावा में 16 जनवरी को बकाया वसूली के लिए शिविर आयोजित किए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिविरों का गांवों में डोंडी पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराएं।





Post a Comment

Previous Post Next Post