अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जिले में मिशन चिरंजींवी आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए विशेष मूहीम चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जिले में 3 जनवरी को 5 हजार 167 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। जिले के झाबुआ विकास खण्ड में 371, रामा में 647, राणापुर में 276, मेघनगर में 1356, पेटलावद में 1171 तथा थांदला में 1346 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है।
इस मिशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 10 लाख 33 हजार 371 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध 3 जनवरी 2021 तक 3 लाख 37 हजार 327 कार्ड बनाए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और कलस्टर प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के कार्य में और अधिक सुधार लाने के लिए सुनिश्चित करें।

Post a Comment