अग्रि भारत समाचार से विधानसभा रिपोर्टर राकेश लछेटा की रिपोर्ट
पेटलावद । केंद्र सरकार के किसान विरोधी तीन बिल पारित किए जाने के खिलाफ देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सेवादल कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश भर में जगह जगह किसान संघर्स यात्रा निकाली जा रही है। जिस क्रम में दिनांक 15 जनवरी शुक्रवार सुबह 12 बजे से माही नदी ग्राम भाभरापाड़ा से जिला सेवादल कांग्रेस कमेटी झाबुआ के द्वारा किसान संघर्स ट्रेक्टर यात्रा निकाली गई, जो पेटलावाद, थांदला, मेघनगर होती हुई झाबुआ पहुची। जंहा यात्रा का समापन किया गया। पेटलावद विधायक वालसिंग मेडा ग्राम भाभरापाड़ा से ही यात्रा में शामिल हुए जिनके साथ सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर सहित वाहनों का काफिला चल रहा था जो कि भाभरापाड़ा से बामनिया होते हुए पेटलावद पहुंचे जहां पेटलावद से झाबुआ के लिए रवाना हुए। काफिले में पेटलावाद से चन्द्रवीर सिंह राठौर, शहर अध्य्क्ष जीवन ठाकुर, नाना गोयल, गोपाल परमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment