अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
आलीराजपुर । केंद्र की मोदी सरकार के राज मे देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर हे, रोजगार सृजन कोमा मे हे, न नोकरी है न रोजगार, ओर ऊपर से कृर्षि क्षेत्र पर मंदी का दंश और भी बुरा हाल है। डूबती अर्थव्यवस्था, घटती बचत, पुरे देश ओर व्यापार की तालाबंदी, किसान विरोधी काले कानुन एवं देश मे बढती हुई महंगाई ने यह साबित कर दिया हे कि भाजपा की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया हे। बढती हुई महंगाई को रौकने मे केंद्र सरकार नाकाम साबित हो रही है, जिसने देश को वित्तीय आपातकाल के दरवाजे ला खड़ा किया हे। भारतीय अर्थव्यवस्था पर छाए वित्तीय संकट की जिम्मेदार भाजपा सरकार है। भाजपा सरकार किसान विरोधी कानुन लागु कर देश के अन्नदाताओ के साथ खिलवाड़ कर रही हे। मगर कांग्रेस पार्टी किसान विरोधी कानुन को किसी भी किमत पर लागु नही होने देंगी, कांग्रेस किसान के साथ खडी है इसके लिए सडको पर उतरकर पुरे देश मे महाआंदोलन किया जाएंगा। उक्त बाते जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे आयोजित विशाल टैक्टर वाहन एवं किसान आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहे। इस दौरान कांग्रेसी नेताओ ने किसान विरोधी कानुन एवं बेतहाशा महंगाई के विरोधस्वरुप राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर सुरभि गुप्ता को सौपा। इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भुरिया, विधायक मुकेष पटेल, विधायक कांतिलाल भुरिया सहित जिले के कांग्रेसी नेता, किसान बंधु एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तीन सौ टैक्टर वाहन के साथ निकला विशाल काफिला
केंद्र सरकार कि जनविरोधी व किसान विरोधी नितियो तथा देश मे बेतहाशा महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा शुक्रवार को जंगी-प्रदर्षन कर टैक्टर वाहन रैली का आयोजन किया। स्थानिय टंकी मेदान पर दोपहर को जिले के अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षैत्र के हजारो कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता एवं किसान बंधु टैक्टर वाहन के साथ एकत्रित हुए। मेदान पर किसान करीब तीन सौ टैक्टर पर सवार होकर किसान आक्रोश रैली मे शामिल होने के लिए पहंुचे। हजारो किसानो ने टंकी मैदान से जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के नेत्रत्व मे टैक्टर वाहनो का काफिला निकला। रैली नगर के बस स्टैड, नीम चैक, बहारपुरा क्षैत्र, दाहोद नाका होते हुए स्थानिय कलेक्टोरेट कार्यालय पर पहंुची। रैली मे कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता जय जवान-जय किसान, मोदी तेरी तानाशाही नही चलेंगी, अभी तो यह अंगडाई है आगे और लडाई है, जेसे गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहि कार्यकर्ता के हाथो मे किसान विरोधी कानुन एवं बढती हुई महंगाई की तख्तियां लेकर हाथो मे चल रहे थे। रैली दाहोद नाके तिराहै पर पहंुचने पर कांग्रेसी नेता कुछ देर के लिए धरना पर बिच सडक पर बैठ गए। जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा।
पटेल ने जिला प्रशासन को लिया आडे हाथ
टैक्टर वाहन एवं किसान आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए जिकां अध्यक्ष महेश पटेल ने जिले मे बढते अपराध, शराब के अवैध कारौबार, जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था, जिला अधिकारियो की मनमानी एवं चुने हुवे जनप्रतिनिधियो के विकास कार्यो को नही स्वीक्रत करना तथा भाजपा नेताओ के दबाव मे काम करने को लेकर जिला प्रशासन पर जमकर निशाना साधते हुए आडे हाथो लिया। श्री पटेल ने कहा कि जिले के अधिकारी भाजपा नेताओ के दबाव मे काम कर रहै है। जिले को पुरा प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध कर सडको पर उतरकर आंदोलन करेंगी। रैली को विधायकद्धय सुश्री भुरिया, श्री पटेल एवं भुरिया ने संबोधित कर कंेद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी एवं किसान विरोधी नितियो की जमकर अलोचना की। उन्होने कहा कि भविष्य में मोदी सरकार ऐसा कोई देश विरोधी कदम न उठाये ओर देश को वित्तीय आपातकाल मे धकेलने की बजाए रोजी-रोटी, व्यापार, कृषि को बचाने हेतु ठोस कदम बढ़ाए, इसके लिए प्रतिपक्ष हमेशा देशहित में अपना दायित्व निभाता रहेगा ओर मोदी सरकार को देशहित मे निर्णय लेने के लिए बाध्य करता रहेगा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओ ने किसान विरोधी कानुन एवं बैतहाशा महंगाई के विरोध मे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौपा।
यह रहै उपस्थित
इस अवसर पर कांग्रेस के पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षद्धय केलाष चैहान, भुरु अजनार, मोहन भाई, मदनसिंह डावर, पारसिंह बारिया, कमरु अजनार, ऊशान गरासिया, बिहारीलाल डावर, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर बामनियां, पुर्व जिलाध्यक्ष बापु पटेल, शोभना औंकार, अनिल थेपड़िया, खुर्शीद अली दिवान, राजेंद्र टवली, रैमंडसिंह बाबा, सरपंच बंशीलाल बारिया, गवरसिंह सरपंच, लईक भाई, सुरेष सारडा, नारायण चोहान, रमेश मेहता, मोनु बाबा, अमान पठान, दिलीप पटेल, पुष्पराज पटेल, सोनु वर्मा, सुरेश परिहार, तरुण मण्डलोई, जितु देवडा, जितु अजनार, सुनिल खैडे, विरेंद्र रावत, राजु बामनियां, सुरेद्र चोहान, बहादुर भाई, ईरफान मंसुरी, ईकबाल मदनी, विक्रम मार्य सहित जिलेभर के कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता एवं पंच-सरपंच उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैषी ने दी ।
Post a Comment