Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान मुजाल्दा की रिपोर्ट

Case registered after seizing liquor worth Rs 9 lakh by taking joint action against illegal poisonous liquor.

धार। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में जहरीली अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में धार जिले के वृत्त धार में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए धार के भड़कला नाला में दबिश दी गई। जहां चालु हाथ भट्टीयो एवं लगभग 16,500 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल 330 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत 08 एंव 34 (2) के 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 10 प्रकरण कायम किये गए।


संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 9,00,000/- रु है।

           उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार भास्कर गाचले, अतिरिक्त तहसीलदार आदित्य शर्मा एवं शिव जारोलिया, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह धुर्वे, तिरला थाना प्रभारी रंजीत सिंह बघेल, उपनिरीक्षक बलजीत सिंह, राजेश चौहान, रवि वास्केल, ज्योत्सना यादव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्रीमती बसंती भूरिया, देवेश चतुर्वेदी, चंदन सिंह मीणा, राजेश कुमार जैन, प्रशांत मंडलोई, उप निरीक्षक एस एन सिंगनाथ, मनोज अग्रवाल, राजकुमार शुक्ला, एकता सोनकर, राजेंद्र सिंह चौहान, रोहित मुकाती, एवं आबकारी धार जिले का समस्त स्टाफ, सीएसपी कार्यालय स्टाफ, थाना नौगांव एवं कोतवाली थाने का स्टाफ उपस्थित रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post