अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । स्थानीय वेराई माता चौक इंदिरा कॉलोनी झकनावदा से एक विशाल वाहन रैली प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करके ,जय जय सियाराम के गगनभेदी जय घोष एवं "रामलला का ध्यान करो मंदिर का निर्माण करो" गायन के साथ निकाली गई यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था मानो पूरा झकनावदा नगर धर्ममय एवं भगवामय दिखाई दे रहा है रैली सर्वप्रथम मेन बस स्टैंड से निकलकर हरिजन मोहल्ला, मिस्त्री मोहल्ला गारी मोहल्ला होते हुए सदर बाजार से सीरवी मोहल्ला, इंदिरा कॉलोनी होते हुए फिर वेराई माता चौक पर प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज की हनुमान चालीसा का पाठ कर एवं प्रसादी वितरण कर रैली का समापन हुआ
श्री माली वाड द्वारा अपने बौद्धिक में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला गया
श्री कैलाश जी मालीवाड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कारवां द्वारा अपने बौद्धिक में श्री राम के सामान्य जीवन के बारे में बताया गया श्री राम कौन थे, उनकी महिमा कैसी थी, एवं उनके समर्पण भाव कैसे थे, उन्हें भी अपने जीवन में बहुत सारी तकलीफ उठाना पड़ी उनके समर्पण भाव को देखा जाए तो पिताजी के कहने पर वे 14 वर्ष वनवास को तैयार हो गए और अगर उनकी महिमा को देखा जाए तो वनवास में सीता जी कोभूख लगने पर शबरी भीलनी के झूठे मीठे बेर तक खाए, ऐसे थे हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम एवं हिंदुओं के आराध्य देव श्री राम आगे उन्होंने अपने बौद्धिक में कहा कि श्री राम का जो काम करता है उसे रास्ते में बाधाएं आती है जैसे हनुमान जी जब सीता माता की खोज में समुद्र लांग कर लंका के लिए रवाना हुए तो उन्हें भी कालनेमि जैसे राक्षस रास्ते में मिले उन्हें रोकने के लिए फिर भी जय -जय सियाराम नाम लेकर हनुमान जी निरंतर आगे बढ़ते रहें और सफलता उन्हें मिल गई और उन्होंने आगे बताया कि हर हिंदुओं की आस्था का केंद्र श्री राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है 500 सालों से जो हमारे पूर्वजों ने एक सपना देखा था कि अयोध्या में श्री राम मंदिर बनेगा और हम उनके दर्शन करेंगे परंतु वे भी चले गए उसके बाद भी मंदिर नहीं बना उनके सपने अधूरे रह गए आज वह सपना पूरा होने जा रहा है अयोध्या में एक भव्य श्री राम मंदिर बनने जा रहा है उसमें हर हिंदू कार्यकर्ता को बढ़-चढ़कर कार्य करना है एवं मंदिर को पूर्ण रूप से नवनिर्मित करना क्योंकि इस मंदिर के लिए हमारे पूर्वजों एवं हिंदू लोगों ने बहुत ही संघर्ष किया क्योंकि वहां पर 1527 में बाबर ने अपने सेनापति मीर कासिम को आदेश दिया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर तोड़कर वहां बाबरी मस्जिद बनाई जाए तब वहां पर उसने बाबरी ढांचा तैयार कर दिया हमारे पूर्वजों ने लगातार संघर्ष करते-करते 6 दिसंबर 1992 को वह ढांचा गिरा दिया मामला धीरे-धीरे सुप्रीम कोर्ट में गया वहां पर हिंदू के पक्ष में फैसला आया और आज भव्य मंदिर का नवनिर्माण अयोध्या में होने जा रहा है
इस अवसर पर उपस्थित लोग- श्री कैलाश जी मालीवाड़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सहकारवा, धर्मराज जी पाटीदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुरिया खंड संघचालक, राजेश जी सोलंकी हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री, ग्रामीण सुरक्षा समिति अध्यक्ष शांतिलाल जी कासवा, प्रधान आरक्षक उमेश पुरोहित ठाकुर जगपाल सिंह जी राठौर, गौरव अग्रवाल, लक्ष्मण चौधरी, मांगीलालजी पडियार, शंकर लाल जी चौहान विजय पटेल, नगर महामंत्री जमना लाल जी चौधरी, नगर मंत्री रितेश प्रजापत उत्तम जी गहलोत अभय जी जैन संजय जी कोठारी अन सिंहजी दायमा, आनंदी लाल जी प्रजापत ,हरीश मकवाना, अजय राठौड़, विकास राठौड़, चंद्रशेखर राठौर, अजय अगास, संजय पवार, बादल प्रजापत, भोला प्रजापत, महेंद्र प्रजापत, अजय। शिंदे, राहुल गहलोत, देवगिरी गोस्वामी, मनीष मुलेवा, पवन माली, गणेश माली, कैलाश निनामा, राजेश, निनामा मुकेश मकवाना,नीलेश सोनी, एवं अनेक राम भक्त उपस्थित थे अंत में श्रीमालीवाड ने वहां उपस्थित सभी राम भक्तों को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया कि आप लोग आज से अभी से श्री राम जन्मभूमि के नवनिर्मित मंदिर के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर निधि संग्रह कर श्री राम मंदिर निर्माण मैं अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
Post a Comment