अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता एडवोकेट ललित बंधवार की रिपोर्ट
राणानुर । राम मंदिर निर्माण उत्सव समिति राणापुर के तत्वाधान में नगर में वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली झाबुआ नाका स्थित गुजरी मैदान से आरंभ हुई। वाहन रैली में सबसे आगे एक चार पहिया वाहन में श्री राम जी का चित्र सजा हुआ था, उसी के बाद डीजे का वाहन भी चल रहा था इस पर श्री राम जी के भजन बज रहे थे। रैली में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अजनार सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज जन अपने हाथों में भगवा ध्वज था में जय श्री राम हर हर महादेव जैसे नारे लगाते हुए अपना वाहन लेकर चल रहे थे। वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
Post a Comment