अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । नगर में सुबह खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर में विक्रय किये जा रहे दूध की मौके पर ही मैजिक बॉक्स की सहायता से जांच की गई है।
सुबह 7 बजे पहुँची टीम में पंकज कुमार अंचल और राहुल सिंह अलावा मौजूद रहे, जिनके द्वारा थांदला नगर में विक्रय के लिए और डेयरी पर बेचने के लिए जा रहे दूध विक्रेताओं को रोककर मौके पर ही मैजिक बॉक्स की सहायता से दूध में यूरिया, नमक, माल्टोस और पानी की जांच की गई, जिसमे पानी की मात्रा में आंशिक अंतर पाए जाने पर 2 दूध के नमूने जांच के लिए लिये गए है जिन्हें फैट और snf की जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है।
इसके बाद टीम मेघनगर पहुँचे जहाँ रम्भापुर रोड स्थित रामामृत डेयरी पर निरीक्षण कर मैजिक बॉक्स से दूध और घी की जांच की गई और गाय के दूध का नमूना जांच के लिए लिया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार अंचल द्वारा बताया गया कि मिलावट से मुक्ति अभियान में जिले भर में कार्यवाही लगातार की जा रही है, आगामी दिनों में पुनः दूध विक्रेताओं से दूध के नमूनों की जांच की जावेगी।
Post a Comment