अग्रि भारत समाचार से संसदीय क्षेत्र रिपोर्टर संदीप बरबेटा की रिपोर्ट
रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 05 दिसम्बर, 2020 को ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर मंडल कार्यालय सहित अन्य स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों, कोचिंड डिपो में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कर वृक्षों के संरक्षण एवं मृदा संरक्षण व प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ ली गई।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि मृदा सभी जैव-अजैव प्राणियों का आधार है जिसे संरक्षित एवं स्वच्छ रखना अतिआवश्यक है। इसी संदर्भ में 05 दिसम्बर 2020, को ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर पर रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित मंडल के रतलाम, इंदौर, उज्जैन, डॉ अम्बेडकर नगर, दाहोद, देवास, नीमच, मंदसौर, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य स्टेशनों, कार्यशालाओं, इंदौर एवं डॉ अम्बेडकर नगर कोचिंग डिपो आदि में वृक्षारोपण कर मृदा संरक्षण एवं प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ ली गई।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के.के. सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं मिट्टी कटाव, मृदा संरक्षण, प्लास्टिक प्रतिबंध पर शपथ ली गई। विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों एवं कार्यशालाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों में वृक्षारोपण कर मिट्टी कटाव व मृदा संरक्षण के बारे में बताया गया, बायो डिग्रेडेबल व प्लास्टिक वेस्ट को अलग-अलग डस्टबिनों में डालने हेतु प्रेरित किया गया, मृदा संरक्षण एवं प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ दिलाई गई, संदूषित जल को सीधा मिट्टी में जाने से रोकने हेतु जागरुक किया गया, सिंगल यूज प्लास्कि प्रतिबंध व प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने व इसके स्थान पर कपड़े का थैला उपयोग में लेने हेतु प्रेरित किया गया।
Post a Comment