मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष ब्रम्हलीन श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नगर मंडल द्वारा भाजपा जिला कार्यालय झाबुआ पर ब्रम्हलीन अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर अटल जी को याद करा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने बताया कि अटल जी जब प्रधानमंत्री थे तब विपक्ष भी उनकी तारीफ करता था और वो एक अच्छे कवि और वक्ता भी थे,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने अपना जीवन अंत्योदय के लिए समर्पित कर दिया।भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने अपने उद्बोधन मैं कहा की अटल जी को जब जनसंघ का अध्यक्ष बनाया गया था तब एक नारा चलता था कि अब की बारी अटल बिहारी,जब एक वोट से अटल जी की सरकार गिरी थी तब उन्होंने हस्ते हुए बिना चिंता के त्यागपत्र दे दिया था।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को मूर्तरूप देने वाले अटल जी ही थे, उनके जीवन को देखते हुए हम संकल्प ले कि देश के विकास मैं हम सब बढ़चढ़कर हिस्सा ले और भारत को आत्मनिर्भर बनाये कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री पपीश पानेरी ने किया और आभार नगर महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया ने माना।इस अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, अध्यक्ष अंकुर पाठक,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,उपाध्यक्ष रतन डावर,ओम भदोरिया,श्रीमती शोभा कटारा,मितेश गादिया,उपाध्यक्ष अमित शर्मा,महामंत्री जवान सिंह जी गुंडिया, पूर्व नगर अध्यक्ष बबलू सकलेचा, पूर्व नगर महामंत्री नाना राठौर,मनोहर मोदी,उमंग जी,महामंत्री पपीश जी पानेरी,मंत्री किशोर जी बाबू, शालिनी डामोर, दुबे सिंह डामोर, राजेश थापा, अतीक भाबर और राजू अजनार कोषाध्यक्ष में नरेंद्र जी मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी,नगर मंत्री राजा गहलोत,एवं आईटी सेल नगर प्रभारी विपिन गंगराड़े उपस्थित रहे।
Post a Comment