Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Shweta Tomar selected for National Arts Festival 2020.

अलीराजपुर । जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर की बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा श्वेता तोमर पिता भंगुसिंह तोमर का चयन राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 के लिए नवोदय विद्यालय समिति से राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए हुआ है।

विद्यालय के प्राचार्य सुभाष महोबिया जी द्वारा छात्रा श्वेता तोमर को एवं साथ ही कला अध्यापक श्याम मोहन लखेरा को हार्दिक बधाई देते हुए छात्रा की कृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से श्वेता तोमर बहुमुखी प्रतिभा की धनी है ,और निरंतर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर के अपनी प्रतिभा से विद्यालय को सतत गौरवान्वित करती आ रही है।कला शिक्षक श्याम मोहन लखेरा के मार्गदर्शन में पूर्व में भी श्वेता तोमर ने राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त किया था।


राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर में चयन की सूचना मिलते ही जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई एवं समस्त स्टाफ के द्वारा छात्रा एवं कला शिक्षक को बधाई एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी स्थान सुनिश्चित करने की शुभकामनाएं कामना दी गई। छात्रा के पिता भंगुसिंह तोमर एवं माताश्री गुलाबी तोमर ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि विद्यालय के प्राचार्य ,कला शिक्षक श्याम मोहन लखेरा के मार्गदर्शन एवं समस्त स्टाफ के सहयोग पर यह मुकाम हासिल किया हैं,और श्वेता तोमर की कामयाबी को उसकी मेहनत का फल बताते हुए उसे बधाई दी।इस अवसर पर प्राचार्य सुभाष महोबिया, नवीन कुमार कुमावत,सत्य शील पांडे, डीवी चिट्टा, राजकुमार मीणा, नीलम मीना, रचना सिंह, रिचा, अमृता सिंह,गगनदीप एवं जितेंद्र सिकरवार आदि ने छात्रा श्वेता तोमर एवं कला शिक्षक श्याम मोहन लखेरा को बधाई देते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।



Post a Comment

Previous Post Next Post