Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Thandla will become Best city in district MP Guman Singh Damor

थांदला । नगर परिषद थांदला द्वारा इन्डोर स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री आयुश्मान कार्ड वितरण एवं रोड़ निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने सम्बोधीत करते हुए कहा कि थांदला नगर में अभि 1 करोड़ 64 लाख के रोड़ निर्माण कार्य के भूमि पूजन करने आया हु व अगले माह फिर 1 करोड़ से अधिक निर्माण कार्यो की सौगात देने के लिये आउंगा, नगर परिशद थांदला का पूरे नगर में पक्की सड़कों का निर्माण होगा व जिस तरह स्वछता में पूरे प्रदेश में थांदला नगर ने अपना नाम रोशन किया है नगर के समस्त नागररिक, सफाई कर्मी, एवं नगर परिशद कर्मचारी एवं अधिकारी को इसका श्रेय जाता है व इसी दृढ़ संकल्प के साथ थांदला जिले व प्रदेष सर्वश्रेश्ठ नगर भी बनेगा । कार्यक्रम का षुभारंभ भारत माता पूजन एवं माल्यपर्ण के साथ हुआ। नगर परिशद अध्यक्ष बंटी डामोर ने स्वागत भाशण दिया व ,नगर मंडल अध्यक्ष एवं पार्शद समर्थ उपाध्याय,  पार्शद पिटर बबेरिया, रोहीत बेैरागी, अजब बेन बोहरा, गजेन्द्र चैहान, लिला मिकु भाबर, कादर शेख के साथ सांसद गुमान सिंह डामोर का 51 किलो की माला से एवं मचं पर उपस्थीत अतिथियों का स्वागत किया।

आयोजन को सम्बोधीत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरिबो का खुन चुसने वाली सरकार थी पर भाजपा सरकार गरिबों का मुफ्त में इलाज कर उनका पालन पोशण करने वाली सरकार है जिसका सीधा उदाहरण आयुश्मान कार्ड है जिसके माध्यम कोई भी इसका धारक चिन्हीत अस्पतालों में 5 लाख रु.तक का इलाज करवा सकता है। पुर्व विधायक कलसिंह भाबर ने कहा सबका साथ सबका विकास इसे मात्र नारा नही बनाया गया अपितु भाजपा ने इसे सिद्ध करके बताया है। 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष विष्वास सोनी ने कहा निरोगी काया एवं स्वच्छ पर्यावरण ये वर्तमान परिस्थीतीयों में सबसे पहली जरुरत है व जिसे पूरा करने हेतु संकल्पीत भाजपा सरकार आयुश्मान कार्ड एवं स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा है। विष्वास सोनी ने नगर के लिये अन्र्तराज्यीय बस स्टेंड की भी मांग रखी जिससे नगर कि सुव्यवस्थीत बस स्टेंड की वर्शो  पूरानी आवष्यकता को पूरा किया जा सके। आयोजन को मंचासिन वरिश्ठ भाजपा नेता दिलीप कटारा, गणराज आचार्य,अषोक अरोरा, जिला महामंत्री ष्यामा ताहेड़ ने भी सम्बोधीत किया। जिसके पष्चात मचांसिन अतिथियों ने हितगा्रहीयों को आयुश्मान कार्ड का वितरण किया गया।


1 करोड़ 62 लाख  के कार्याे का हुआ भूमि पूजन

नगर के लगभग सभी वार्डो में सी.सी.रोड़ ,सी.नालीया एवं नालो के निर्माण का भूमि पूजन सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा किया गया। जिसमें वार्ड क्र.1 में सी.सी. रोड़,वार्ड .3 में नाली एवं सी.सी.रोड़, वार्ड क्र.4 में नाली, वार्ड क्र.5 में 2 रोड़,वार्ड क्र.6,10,11,14,15 में सी.सी.रोड़ एवं वार्ड क्र.12 में नाला एवं नाली के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया। विभीन्न वार्डो के रहवासीयों द्वारा शाल श्रीफल भैंट कर एवं आरती उतारकर सांसद गुमान सिंह डामोर एवं अतिथियों का स्वागत किया। भूमि पूजन प. कैलाश आचार्य द्वारा सम्पन्न करवाया गया। साथ नगर के प्राचीन श्री बड़े रामजी मंदिर पर  अवसर पर जिला जनपद सदस्य राजेश वसुनिया, महेश नागर, अमित शाहजी, राकेश सोनी, जयेन्द्र बैरागी, जगमोहन सिंह राठोर, लखन भगोर, मुन्ना मेढ़ा, भरत कटारा, सोहन सिंगर, बालु खड़िया, दलीया बामणिया, सुनील पणदा, विश्णु सोनी, खेमचन्दकटारा, अखिलेष कटारा, हेमन्त शर्मा, रमेश आचार्य, नगर परिशद कर्मचारी  एवं विभीन्न वार्डो के रहवासी उपस्थीत रहे। कार्यक्रम का संचालन यशदीप अरोरा ने एवं आभार सि.एम.ओं. अषोक चैहान ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post