Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Anand Utsav Trophy organized from 23 December 20 to 27 December 2020.

झाबुआ । कलेक्टर रोहित सिंह की पहल पर सीएसजे क्लब  की ग्यारवें संस्करण का नाम मध्यप्रदेश शासन के आनंद मंत्रालय के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रतियोगिता का नाम आनंद उत्सव ट्रॉफी 2020-21 रखा गया हैं। कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा 11 वां विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का आयोजन स्थानीय शहीद चंद्रशेखर आजाद कॉलेज के खेल मैदान पर दिनाँक 23 दिसम्बर 2020 से 27 दिसंबर 2020 तक प्रस्तावित हैं। इस वर्ष कोरोना के कारण आयोजन समिति द्वारा विशेष सावधानी रखते हुये शासन गाइडलाइंस के तहत आयोजन जारी रखने का निश्चय किया हैं।

इस बाबत जिला प्रशासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुये इस बार मास्क,सेनेटाइजर व सोशल distancing आदि व  मैदान पर शरीर तापमान को जांच करने हेतु आवश्यक व्यवस्था की जावेगी। इस वर्ष कुल 16 से अधिक विभागीय टीम जिसमे कलेक्टोरेट  इलेवन ,पुलिस इलेवन, जिला पंचायत इलेवन,कलेक्टोरेट मिक्स इलेवन, अध्यापक इलेवन, ट्राइबल इलेवन,अधीक्षक इलेवन,ट्राइबल मिक्स इलेवन,स्वास्थ्य इलेवन, महाविद्यालय इलेवन, कृषि इलेवन,होमगार्ड इलेवन, नगर पालिका इलेवन, एडवोकेट इलेवन इत्यादि सहभागिता करने वाली हैं। इस प्रतियोगिता में जनजाति कार्य विभाग(आदिवासी विभाग)  झाबुआ की कुल 12 (बालिका -बालक) प्रतिभाओं का सम्मान जिन्होंने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर झाबुआ जिले  का नाम रोशन किया है व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कर्मचारियों ,खेल प्रशिक्षको का विशेष सम्मान ट्रॉफी  क्लब की और से व ट्रैक शूट श्री मनोज अरोड़ा ,अध्यक्ष रोटरी क्लब मैन 3040 झाबुआ के द्वारा किया जावेगा। राष्ट्रीय व राज्य स्तर के आनंद उत्सव ट्रॉफी हेतु आहूत बैठक में पर  स्वागत भाषण क्लब के कप्तान भूपेंद्र बर्डे द्वारा दिया गया हैं कि सभी टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। इस बार सभी टीमों में 11वे खिताब जितने हेतु नजदीकी प्रतियोगिता रहेगी। क्लब के स्थापित कोच नरेशराज पुरोहित द्वारा व्यक्त किया कि इस कोरोना काल मे शरीरिक , मानसिक , फिटनेस को बढ़ाने हेतु खेल आवश्यक हैं। सभी शासकीय कर्मचारी व अधिकारियों को कम से कम मैदान से जुड़कर अपनी फिटनेश को बढ़ाना, बोरियत को खत्म करना,टीम भावना को बढ़ाना चाहिये। 


अध्यक्षीय भाषण में सी एस जे  क्लब के अध्यक्ष नजरू मेड़ा द्वारा भव्य आयोजन हेतु सभी इच्छुक टीम व विभाग प्रमुख से तैयार रहने हेतु अनुरोध किया है। क्लब के संरक्षक श्री जितेन्द्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान द्वारा बताया कि कर्मचारियों व अधिकारियों में काफी उत्साह हैं। सभी में  फिटनेश के प्रति काफी जागरूकता आ रही हैं। क्लब के खिलाड़ी मेरे निर्देशन में एकजूट होकर तैयारी कर रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने स्तर से सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सवेसिंह गामड़  क्लब के मार्गदर्शक ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के आनंद मंत्रालय के तहत प्रतियोगिता आनंद उत्सव ट्रॉफी रहेगा। यह प्रतियोगिता प्रदेश में एक अलग मुकाम पर पहुंच गई है। इस आयोजन में जनजाति बाहुल्य झाबुआ जिले की राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय युवा प्रतिभा का सम्मान किया जाता रहा हैं, यह प्रतियोगिता कर्मचारियों व अधिकारियों में स्वस्थ के प्रतीक जागरूकता का माध्यम बन गयी हैं।

इस अवसर पर विवेक पेंटर ,एजाज़ कुरेशी संस्थापक सदस्य, खुमान भिंडे,अर्पित तिवारी,संजय सोलंकी , भूपेंद्र मेड़ा, राजेन्द्र टैगोर,राजेन्द्र परमार,विनोद बड़ई, रविन्द्र तंवर,राहुल सोलंकी, खेमू पटवारी,हिम्मत देवलिया,रिंकू चौहान, शक्ति चौहान,प्रदीप रामावत,कपिल साहू,विकास चौहान, कमलेश जैन,मनीष वरदिया ,कर्मचारी नेता श्री मसानिया आदि उपस्थित थे।

क्लब के वरिष्ठ श्री रितेश डामोर  द्वारा आभार माना व संचालन सवे सिंह गामड़ द्वारा किया गया। उक्त जानकारी क्लब  सचिव प्रदीप रामावत द्वारा दी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post