Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलगें की रिपोर्ट

Complete information about Ayushman Health Delivery Services.

निसरपुर । भारत सरकार की एक प्रमुख योजना “आयुष्मान भारत” का प्रक्षेपण राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के द्वारा अनुशंसित किया गया। यह पहल, सतत विकास लक्ष्यों  और इसकी रेखांकित प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य है की “कोई भी पीछे ना छूटे।”“वही आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और खंडित दृष्टिकोण से हट कर, एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है। इस योजना का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (प्रिवेन्शन, प्रमोशन एवं एंबुलेटरी केयर) को समग्रित रूप से सम्बोधित करना है। जो कि  आयुष्मान भारत अबाध्य स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक बड़ा क़दम है। जो अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर है  जिसको लेकर ब्लाक मुख्यालय पर जनपद पंचायत सभा कक्ष निसरपुर में ब्लाक मुख्य खंड चिकत्सक अधिकारी  एन.एस. गेहलोद द्वारा आयुष्मान स्वास्थ वितरण सेवाओ की संपूर्ण जानकारी देते हुए उल्लेख किया की ब्लॉक में 31 केंद्र बनाएं गए हैं तथा संपूर्ण ब्लॉक में अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर कार्य विभाजन किया गया। जिसको लेकर पात्र हितग्राहियों को  स्वास्थ कार्ड बनवाने कोई परेशानी न आए।।  वही इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात पात्र परिवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का वितरण किए गए ।अधिकारियों में मुख्यकार्यपालन अधिकारी माधवाचार्य, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पल्लवी परमार आदि विभागों के लोग मौजूद थे जनप्रतिनिधियों में भाजपा मण्डल महामंत्री अंतिम पटेल,मण्डल मंत्री धनराज तेलंगे,मण्डल कोषध्क्ष राजेन्द्र जेन,मण्डल उपाध्यक्ष कैलाश देवराम पाटीदार, दिनेश  पाटीदार,धुरजी पाटीदार श्री राम पाटीदार आदि मौजूद थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post