Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Public hearing 39 applications received by Additional Collector (Development) Shri Jain.

झाबुआ । अपर कलेक्टर (विकास) श्री सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जन सुनवाई की। इस जन सुनवाई में 39 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। श्री जैन ने इस अवसर पर छः वृद्ध जनों को कम्बल प्रदान किए। श्री जैन ने ग्रामीणों की समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनी और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। 

इस जन सुनवाई में पेटलावद तहसील के ग्राम बेंगनबर्ड़ी के ग्रामीण ने गांव के ही व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर मकान निर्माण कर रास्ता रोकने की शिकायत की और रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। ग्राम गोपालपुरा के कालूसिंह पिता चेनसिंह हिहोर ने माही नहर पेटलावद की लाईनिंग व मजदूरी व अन्य कार्य की राशि दिलवाने का अनुरोध किया। रायपुरिया में स्थित शिर्वी मोहल्ला की श्रीमती पार्वती पति स्व. कालू भारती ने आवेदन प्रस्तुत कर अनुरोध किया की कुछ व्यक्तियों द्वारा मुझे घर से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे है इन व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही कर मदद उपलब्ध कराई जाए। ग्राम मेघनगर में गणेश मंदिर के पीछे रोड़ पर अतिक्रमण किया गया है रहवासियों द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। ग्राम पंचायत छापरी रणवास के ग्रामीण ने तालाब निर्माण में लगाए गए ट्रेक्टर की राशि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से दिलाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया।


 जयस के अनिल कटारा ने शासन प्रबंधन के मंदिरों की सम्पत्ति पर किए गए अतिक्रमण की जांच कर हटाने की मांग की गई है। झाबुआ में स्थित वार्ड नंबर 9 मालिसेरी टेकरी पटवारी कॉलोनी में मूल-भूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, सड़क, नाली निर्माण, साफ-सफाई तथा बगीचें की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रहवासियों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। राणापुर थाना क्षेत्र के ग्राम वागलावाट भूरिया के ग्रामीणों ने खेल मैदान का स्थान परिवर्तन करने का अनुरोध किया। इस जन सुनवाई में रायपुरिया के ज्ञानमल मूणन तथा संस्कार मूणन ने प्राथमिक कन्या शाला में सुरक्षा प्रदान करने, उमरिया बेजन्त्री के ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा खाते की जमीन पर जबरन रोड़ निर्माण करने पर जमीन व पेडों का मुआवजा राशि दिलाने, पेटलावद तहसील के ग्राम गोपालपुरा तथा ग्राम झावलिया की महिलाएं उचित मूल्य की दुकान का भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया। इसके अलावा इस जन सुनवाई में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने अटेचमेंट समाप्त करने, मोटर दिलाने, एक बत्ती कनेक्शन दिलाने इत्यादि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। अपर कलेक्टर विकास श्री जैन ने इस जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 


इस जन सुनवाई में अपर कलेक्टर (राजस्व) श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post