Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Mohammad Amin, editor of Agri Bharat News, inaugurated the railway counter by cutting lace.

इंदौर । रेलवे यात्रियों को मिली नई सौगात  (मध्य प्रदेश के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों  में ब्लैंकेट पीलो सेनीटाइजर काउंटर का उद्घाटन) इंदौर विश्व भर में कोविड-19 का जो संक्रमण  जारी था उसका असर रेल यात्रियों पर भी देखने को मिला लंबी दूरी की यात्रा करने वाले एसी फर्स्ट सेकंड थर्ड कोच के यात्रियों के लिए कंबल पी लो अपने साथ में ले जाना काफी मुश्किल था इसे देखते हुए रतलाम मंडल रेलवे द्वारा एक प्रयास जारी किया गया जिसमें की रतलाम मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यूज एंड थ्रो ब्लैंकेट चादर सैनिटाइज के काउंटर लगाए गए हैं जिसमें कि कम दामों पर यात्रियों को सभी चीजें उपलब्ध हो सके इंदौर में रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर चार पर भी यह काउंटर लगाया गया पर्ल  ट्रेडर्स के नाम से जिसका  संचालन किया जा रहा है संचालक अकील सय्यद शाहनवाज खान साहिल खान ने बताया कि इस तरह के काउंटर मध्य प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर हमारे द्वारा लगाए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य यात्रियों को कम दामों पर सुविधाजनक चीजें उपलब्ध कराना है इसका शुभारंभ रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जैन अग्नि भारत समाचार के संपादक मोहम्मद अमीन  मध्यप्रदेश जन औषधि केन्द्र के डायरेक्टर अमित सिंह चौहान  एनडीटीवी इन्दौर के संवाददाता समीर खान समाजसेवी सादाब खान भारत समाचार के सहा संपादक फरहान कपाडिया पत्रकार रूसी खान सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।




Post a Comment

Previous Post Next Post