अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । स्वच्छता के प्रति विगत 3 वर्षों से रेक बढ़ाते हुए वर्ष 2020 में संपूर्ण मध्य प्रदेश की नगर पालिका परिषद के स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर दो पर झाबुआ नगर परिषद आई है । 5 दिसंबर को भोपाल के मिटों हाउस मैं आयोजित प्रदेश की नगर पालिका नगर निगम जो स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में रेंक पाने वाली नगर निकायों के सीएमओ महापौर अध्यक्षों एवं सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह आयोजित किया गया था परंतु झाबुआ नगर पालिका परिषद कांग्रेश बहुमत वाली परिषद होकर संपूर्ण नगर में निरंतर स्वच्छता अभियान चला रही है वही झाबुआ नगर के व्यापारी गण जनता जनार्दन के सहयोग से नगर पालिका से जुड़े स्वच्छता कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी दिन रात सफाई अभियान में जुटे रहते हैं भाजपा सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में झाबुआ नगर पालिका की उपेक्षा से नगर की जनता व्यापारी गण पार्षद गण सफाई कर्मियों के सम्मान को ठेस पहुंची है जिससे साफ जाहिर होता है की कांग्रेस की परिषद होने का खामियाजा आज सफाई कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है जो नगर पालिका प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण में 21 से नंबर 25 से नंबर पर आई है और जो परिषद विवादित है उन्हें सम्मान से नवाजा जा रहा है संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने भाजपा सरकार के मिंटो हॉल में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण समारोह मैं नगर पालिका परिषद झाबुआ की उपेक्षा कर जो कृत्य किया है जिसकी कड़ी निंदा की है।
Post a Comment