Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Madhya Pradesh Media Association conferred Corona Warrior Award to former Nimar Social Cultural Service Committee members.

खंडवा । मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में पुलिसकर्मी एवं समाजसेवियों का सम्मान किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इसी श्रृंखला में गुरुवार को जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में संघ के सदस्यों द्वारा पूर्व निमाड़ सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति के पड़ावा स्थित कार्यालय पहुंचकर समिति सदस्यों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया। कोरोना संकट काल के दौरान सेवा समिति के सदस्यों ने अज्ञात एवं ज्ञात शव के दहन का जिम्मा लिया। वहीं समिति के सेवा कार्यो में अनाज वितरण, गोमाता सेवा, पक्षियों को दाना पानी, स्वास्थ्य शिविर, महामारी से बचाव के लिए काड़ा व मास्क का वितरण आदि सहित अनेक सराहनीय कार्य अपनी जान की परवाह न करते हुए किए।


सम्मान समारोह के मौके पर संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज लाड़ ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पूर्व निमाड़ सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति सदस्यों व्दारा नगर के साथ देश के नागरिकों की जो सेवा कि है वह सचमुच में सराहनीय कार्य है। यह सम्मान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा बीएस पटेल बीड़ी परिवार के सौजन्य से वितरित किए जा रहे हैं। समिति के आशीष चटकेले, रितेश चौहान, कैलाश पटेल, भूपेन्द्रसिंह चौहान, मंगलेश शर्मा, संजय दुबे, सर्वेश राठौर, नागेश वालंजकर, मोहित निगम, नीलेश ढलवे, प्रेरित जैन, राजेश बोबड़े, सोरभ राठौर, विक्की केदार, अनिमेष जोशी, मनीष कुमावत, मनोज पालीवाल, मुबारिक पटेल, संगीता सेन, निकिता सोनी, पिंकी लाड़, ज्योति वालंजकर आदि सदस्यों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। समिति सदस्यों व्दारा सम्मान प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ का आभार व्यक्त करते हुए इसे संघ का सराहनीय कार्य बताया। 


इस अवसर पर मप्र मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ संरक्षक संजय चौबे, जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला, सुनील जैन, पंकज लाड़, शेख शकील, गोपाल गीते, नदीम रायल, निर्मल मंगवानी, मनीष गुप्ता, इमरान खान, कन्हैया मंडलोई, अनवर मंसूरी, हेमंत जोशी, विशाल नकुल सहित संघ के सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post