अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । ईसाई समाज के लोगों को जिला कांग्रेस ने क्रिसमस की बधाई दी है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने ईसाई समाज को क्रिसमस की देते हुवे कहा कि प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रुप में मनाया जाने वाला क्रिसमस त्यौहार करूणा, दया स्नेह व प्रेम एवं अहिंसा तथा एक दूसरे से जुडने का तथा विश्व में भ्रातृत्व की भावना प्रसारित करने में ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया क्रिसमस के अवसर पर समस्त विश्व में परस्पर शांति एवं सौहार्द्रता फेले तथा पूरी मानव जाति करूणा एवं शांति के संदेश को अंगीकृत करे। सभी ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए उज्ज्वल एवं जाज्वल्यमय जीवन की कामना की । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने अपने संदेश में ईसाई समुदाय के लोगों को क्र्रिसमस की बधाईयां देते हुए कहा कि प्रभु यीशु को क्रूर लोगों द्वारा किये गये अत्याचारों को शांतिपूर्वक सहते हुऐ एवं अहिंसा का संदेश दिया वह प्रेम और करूणा की एक मिसाल है। नवनियुक्त प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरीया ने अपने संदेश में प्रभु ईशु के नव अवतरण दिवस को क्र्रिसमस पर्व के रूप में मनाने पर सभी समाजजनों को बधाई दी है।
इस अवसर पर विधायक सुश्री कलावती भुरिया वीरसिंह भूरिया वालसिंह मेड़ा पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूप सिंह डामोर वरिश्ठ कांग्रेस नेता, प्रकाश राका, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, संभागीय प्रवक्ता साबीर फिटवेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, सहित महिला कांग्रेस सेवादल किसान काग्रेस एनएसयूआई ब्लाॅक कांग्रेस शहर कांग्रेस विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने सभी समाज जनों को को क्रिसमस की बधाई दी है।
Post a Comment