मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ। उद्योगपतियों तथा संबंधित जिला अधिकारियों की बैठक गतदिवस यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में श्री सिंह ने 26 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक जिले में आयोजित जनपद स्तरीय मेलों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बांसवाडा सिन्टेक्स बांसवाड़ा ने 1500, मारूति सुजुकि ने 150, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच ने 200, वेलशन फॉर्मर फर्टीलाइजर्स अहमदाबाद ने 30, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर ने 250, महिमा प्योर स्पन पीथमपुर ने 150 इस प्रकार कुल 2130 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने की सहमति दी है।
इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री वीरेन्द्रसिंह इश्क्या सहित अन्य अधिकारी, उद्योगपति उपस्थित थे।
Post a Comment