अग्रि भारत समाचार से अब्दुल भाई बोहरा की रिपोर्ट
पिटोल । भाजपा पिटोल मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिवस भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद जी मुख़र्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ शुभारम्भ प्रशिक्षण शिविर मे मण्डल के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ताओ श्याम जी ताहेड, रमेश चंद्र शर्मा, कलसिंग जी भाबोर, गोरसिंग जी वासुनिया , शैलेश जी दुबे ने प्रशिक्षण शिविर मे प्रथम दिवस तय विषय व्यक्तित्व विकास, विचार परिवार, भाजपा की वैचारिक मुख्य धारा हमारी विचारधारा, भाजपा का इतिहास और विकासतथा हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना मे हमारी भूमिका आदि प्रमुख विषयो पर सारगर्भित प्रशिक्षण देते हुए विश्व के सबसे बड़े व प्रभावी संगठन होने के पीछे कार्यकर्ताओ की संगठित सोच व कार्यपद्धति को श्रेय देते हुए भाजपा की विकास यात्रा का व्रतांत करते हुए भाजपा संगठन की कार्यपद्धति की बारीकीयों को समझाया।
कार्यक्रम मे मण्डल अध्यक्ष अमित वासुनिया, मण्डल महामंत्री दिनेश मेवाड़ व जुवानसिंह गुण्डिया पिटोल मण्डल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र नायक, कमल बबेरिया, जगदीश बड़दवाल, अतुल चौहान, कसना भाई, रविन्द्र, धुलु गाणावा, दशरथ नायक, नरपत भाई, अंजू मेडा, तानसिंह वासुनिया सहित बड़ी संख्या मे मण्डल के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Post a Comment