Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Harshit Singh Thakur, Youth Icon, discussed the action being taken on auto drivers and got relief from the RTO and the Collector.

बुरहानपुर । शहर में गरीब ऑटो चालकों पर आर टी ओ के निर्देश पर की जा रही कार्यवाही पर यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर ने आरटीओ से निवेदन करके कुछ राहत देने की बात कही है इस संबंध में उन्हों ने कलेक्टर से भी बात करके कुछ टाइम दिलवाया है। इस अवधि में सभी ऑटो चालकों से अपने परमिट (अनुज्ञप्ति) निकालने का भी आग्रह किया गया है। क्योंकि ऑटो परमिट निकालने का खर्च सिर्फ ₹600 है और चालान कहीं ज्यादा राशि का बनाया जा रहा है। जिस पर सभी ऑटो मालिक ने विश्वास दिलाया कि वह जल्द ही अपने दस्तावेज पूर्ण करा लेंगे। सभी ऑटो चालकों ने राहत दिलवाने पर यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर और बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया का आभार प्रकट किया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post