अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । विधानसभा क्षेत्र के कठिवाड़ा में कांग्रेस पार्टी ने दीपावली मिलन समारोह जोबट विधायक कलावती भूरीया की अध्यक्षता में मनाया गया व विधायक कलावती भूरीया द्वारा कठिवाड़ा ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं को दीपावली पर्व व नववर्ष की बधाई दी गयी इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारसिंह बारिया, विधायक प्रतिनिधि भरत जाधव, मंजुला बारिया सरपंच कट्ठीवाड़ा , रेलम परवीन तोमर सरपंच बड़ाखेड़ा, सुर्मी रतनसिंह पूर्व सरपंच, लीला बाबूराम सरपंच खरकाली, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश गुप्ता, लूलू भाई कदवाल, कमल कनेश, राजू वखला, संदीप कनेश, तेरसिंह चौहान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भवानी जादव, विनेश बारिया, मनीष बारिया, तुषार तोमर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment