Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अब्बास भाई बोहरा की रिपोर्ट

GPS device available.

राजगढ़ । अब नगर में नगर वासियों को  मिलेगी सुविधा जिससे  आपकी गाड़ी की रहेगी सेफ्टी अगर GPS डिवाइस आपकी गाड़ी मे लगता है , यह आपकी गाड़ी को चोरी होने से बचाता है ओर साथ ही सुरक्षित भी रखता है, गाड़ियो की सुरक्षा के साथ यह आपकी गाड़ी की लोकेशन , स्पीड ओर किलोमीटर की जानकारी भी देता है, 2 व्हीलर्स के लिए यह Traker सिर्फ 3500/- का है व Traker की तकनीकी खराबी की 1 साल की वारेंटी रहती है , यह डिवाइस आपके फोन मे आपके वाहन की सही location बताता है ओर आप अपने 2 फोन मे इसे देख सकते है , यह आपकी लोकेशन ओर आपकी गाड़ी की लोकेशन दोनों बताता है , गाड़ी चोरी होने पर ट्रेकर आपको आपकी गाड़ी तक पाहुचने का रास्ता भी बताता है, रेंट पर गाड़िया देने वाले जेसे (ट्रक , कार, व अन्य )  गाड़ियो के लिए by भी यह उपयोगी है यह गाड़ी की लोकेशन, स्पीड ओर कीलोमेटेर की जानकारी भी देगा ओर गाड़ी मालिक के व्यस्त होने पर गाड़ी मालिक बाद मे गाड़ी की लोकेशन का प्लेबैक भी देख सकते है अब जीपीएस डिवाइडर का लाभ  राजगढ मे भी मिल सकेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post