अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । सिम्बोल ऑफ नॉलेज बाबा साहेब डॉ0भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अलीराजपुर में स्थानीय अंबेडकर नगर तीखी ईमली पहुँच कर आदिवासी समाज के सगाजन बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित।अवसर पर अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्रसिंह भयडिया ने कहा कि बाबा साहब के त्याग,तप एवं बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है,हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है,ओर समाज को सही दिशा देने का काम समाज के बुद्धिजीवियों को करना चाहिए। आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर ने कहा है कि बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान के सही अमलीकरण कराने में उनकी भूमिका पर अपनी बात रखी और बाबा साहेब के विचारों पर चलकर समता,स्वतंत्रता एवं बंधुत्व के नारे को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।शासकीय भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय महू से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने वाले प्रो0डॉ0 मुकेश अजनार ने कहा कि बाबा साहेब देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के प्रेरणा स्रोत थे।बाबा साहेब के संविधान को दूसरे लोकतांत्रिक देशों ने भी अनुसरण कर अपनाया हैं,वर्तमान में हम को बाबा साहेब के बताए गए सिद्धांतों पर चलकर समाज हित में कार्य करने की आवश्यकता है।तभी बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी।श्रद्धांजलि कार्यक्रम को केरमसिंह चौहान, जयस जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम का संचालन आकास जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा तथा आभार अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने माना । इस अवसर पर श्रीमति चौहान मेडम, देवीसिंह मंडलोई,वीरेंद्रसिंह डुडवे,दिनेश चौहान, रवि लोहारिया,मेहताब सिंह निंगवाल एवं स्थानीय अंबेडकर नगर के समाजजन उपस्थित रहे।
Post a Comment