Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

District Task Force meeting was held.

झाबुआ । कोविड-19 वैक्सीन की पूर्व तैयारियों के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जयपाल सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन सफलतापूर्वक समस्त हेल्थ केयर वर्कर को लगाये जाने के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व, तहसीलदारों को विकासखण्ड टास्क फोर्स की बैठक आहुत करने के निर्देश दिये। जिससे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का अवरोध न हो इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन, प्रशिक्षण, निरीक्षण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर निरंतर कार्यों की समीक्षा कर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही आगामी पल्स पोलियो अभियान 17 जनवारी 2021 पोलियो रविवार को सफलतापूर्वक आयोजन किये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक के प्रारम्भ में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 राहुल गणावा, ने कोविड-19 वैक्सीन लगने के लिए हेल्थ केयर वर्कर की सीवीबीएमएस पोर्टल में शत्-प्रतिशत एन्ट्री माईक्रोप्लानिंग, कम्युनिकेशन प्लानिंग, कोल्ड चैन ओर वैक्सीन लॉजिस्टिक प्लानिंग की अवधारणा की जानकारी दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post